Breaking News

पीएम मोदी आज करेंगे मेजर ध्यानचंद खेल विवि का शिलान्यास

मेरठ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में मेरठ के सलावा में बनने जा रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का आज शिलान्यास करेंगे। लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस विश्वविद्यालय का निर्माण वास्तुकला की नागर शैली में करते हुए इसे सोमनाथ मंदिर का आकार दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बताया, “आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी मेरठ में 700 करोड़ रुपये की लागत वाले ‘मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय’ की आधारशिला रखेंगे। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में बनने जा रहा प्रदेश का यह प्रथम खेल विश्वविद्यालय उ.प्र. समेत देश की असंख्य खेल प्रतिभाओं को नई दिशा प्रदान करेगा।”

प्रधानमंत्री के संभावित यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक मोदी रविवार को हेलीकॉप्टर द्वारा दिल्ली से चलकर दिन में 11:10 बजे मेरठ स्थित आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग से मेरठ कैंट जायेंगे। जहां मोदी 11:25 बजे काली पलटन मंदिर में औघरनाथ भगवान के दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वह 11:45 बजे मेरठ कैंट स्थित शहीद स्मारक पर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 11:55 से 12:05 बजे तक राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का 11.55 से 12.05 का अवलोकन कर सड़क मार्ग से 12:25 बजे आर्मी हेलीपैड जायेंगे। यहां से वह 12:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सलावा के लिये प्रस्थान करेंगे।

मोदी 12:50 बजे मुजफ्फरनगर स्थित खतौली हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग द्वारा 1:00 बजे मेरठ के सलावा ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां वह 2:30 बजे तक रुक कर मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के समापन के बाद वह खतौली हेलीपैड से हेलीकाप्टर द्वारा पौने तीन बजे दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।