लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच उठा तूफान शांत होने लगा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अब शिवपाल से छीने गए विभाग के साथ दो नये विभाग वापस कर दिए हैं। साथ ही गायत्री प्रजापति को दोबारा मंत्रिपरिषद में वापस लेने के लिये भी राज्यपाल को पत्र भेज दिया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल को भेजे पत्र मे शिवपाल यादव को कुल १३ विभाग सौंपें हैं, उन्हे दो नये विभाग सौंपे हैं। लेकिन पीडब्लूडी विभाग मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पास रखा है।
उस बीच, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के समर्थकों ने परस्पर बगावत का सुर फूंकते हुए पार्टी मुख्यालय पर पहुंचकर अपने-अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी की।
सपा के चारों युवा संगठनों सपा छात्रसभा, लोहिया वाहिनी, युवजन सभा और यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सपा मुख्यालय के सामने शिवपाल को हटाकर अखिलेश को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर वापस लाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। शिवपाल के समर्थकों ने भी पार्टी मुख्यालय पर पहुंचकर उनके पक्ष में नारेबाजी की. शिवपाल और अखिलेश के समर्थकों ने लखनऊ में मुलायम सिंह के घर के बाहर जमकर हंगामा भी किया।