Breaking News

सहारनपुर में 11 हिंसाग्रस्त थाना क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती, देखिये पूरा विवरण

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कल हुई हिंसा में कतिपय स्थानों पर हुई घटनओं के मद्देनजर 11 थाना क्षेत्रों में तीन जोनलए आठ सहायक जोनल तथा 22 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है।

सहारनपुर दंगे पर बोलीं, मायावती- अपराध नियंत्रण, भाजपा के बस की चीज नहीं

जिलाधिकारी एन के सिंह ने आज यहां बताया कि हिंसाग्रस्त चिलकानाए कोतवाली देहात एवं रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्रों के लिए नगर आयुक्त ओण्पीण्वर्मा को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इनके साथ नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर को सहायक जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार गागलहेड़ी, जनकपुरीए सदर बाजार, कुतुबशेर थाना क्षेत्रों के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट ;प्रशासनद्ध एसण्केण्दुबे को जोनल मजिस्ट्रेट तथा सहायक जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उप जिलाधिकारी सदर राकेश गुप्ता को तैनात किया गया है।

यूपी की कानून व्यवस्था एक महीने में ही धराशायी हो गयी- अखिलेश यादव

देवबंद, नांगल, बड़गांव एवं नानौता थाना क्षेत्रों में अपर जिला मजिस्ट्रेट ;वित्त एवं राजस्वद्ध हरीश चन्द्र को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। देवबंद एवं नांगल थाना क्षेत्राें के लिए सहायक जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उप जिलाधिकारी देवबंद राम बिलास यादव तथा बड़गांव एवं नानौता थाना क्षेत्रों के लिए सहायक जोनल मजिस्ट्रेट अपर उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार को बनाया गया है।

बीजेपी विधायक की बदसुलूकी के बाद, महिला आईपीएस अफसर का करारा जवाब

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सभी थाना सेक्टरों पर दो पालियों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रथम पाली सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक तथा दूसरी पाली रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक रहेगी। सुबह आठ बजे से थाना चिलकाना सेक्टर के लिए जिला गन्ना अधिकारी आरण्डीण्द्विवेदी को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा थाना कोतवाली देहात के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राधा कृष्ण तिवारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। थाना रामपुर मनिहारन के लिए एण्बीण्एसण्एण् प्रदीप कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

कांग्रेस ने मेरा जीवन बर्बाद करने में, कोई कसर बाकी नहीं रखी और..-मुलायम सिंह यादव

इसी प्रकार थाना गागलहेड़ी सेक्टर पर जिलापूर्ति अधिकारी ध्रुव कुमार यादवए थाना जनकपुरी सेक्टर पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी चौधरी सुरेन्द्र सिंहए थाना सदर बाजार सेक्टर पर जिला विकास अधिकारी विक्रम सिंहए थाना कुतुबशेर सेक्टर पर उप श्रमायुक्त मधुकर कुमारए थाना देवबंद सेक्टर पर अधिशाषी अभियंता जल निगमए थाना नांगल सेक्टर पर सीण्डीण्पीण्ओण् राम सेवक यादवए थाना बड़गांव सेक्टर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह तथा थाना नानौता सैक्टर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 रूप बसंत को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

समाजवादी सदस्यता अभियान की अखिलेश यादव ने की तारीफ, कहा – पहले से ज्यादा सदस्य बनेंगे

श्री सिंह ने बताया कि दूसरी पाली रात आठ बजे से सुबह बजे के लिए थाना चिलकानाए कोतवाली देहात एवं रामपुर मनिहारन के लिए तहसीलदार सदर सुधीर कुमार को सहायक जोनल मजिस्ट्रेटए थाना गांगलहेड़ीए जनकपुरीए सदर बाजार एवं कुतुबशेर के लिए तहसीलदार न्यायिक परमानंद झाए थाना देवबंद एवं नांगल के लिए खण्ड विकास अधिकारीए देवबंद अम्बरीश कुमार तथा थाना बड़गांव व नानौता के लिए तहसीलदारए रामपुर मनिहारन रमेश यादव को सहायक जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

न्यायिक सेवा में दलितों और आदिवासियों को आरक्षण दिये जाने का प्रस्ताव, लालू यादव ने करवाया पारित

इसी तरह थाना चिलकाना सेक्टर पर सहायक अभियंता एण्पीण्सिंहए थाना कोतवाली देहात सेक्टर पर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग खण्ड.2 नईम अहमदए थाना रामपुर मनिहारन सेक्टर पर खण्ड विकास अधिकारी नानौता सचिन सांडिल्यए थाना गागलहेड़ी सेक्टर पर उप संचालक चकबंदी शेर बहादुर सिंहए थाना जनकपुरी सेक्टर पर खण्ड विकास अधिकारी गंगोह शौकत अलीए थाना सदर बाजार सेक्टर पर जिला पंचायतराज अधिकारी अमर जीत सिंहए थाना कुतुबशेर सेक्टर पर सहायक श्रमायुक्त प्रशांत कुमारए थाना देवबंद सेक्टर पर सहायक आयुक्त वाणिज्य कर कौशलेस सिंहए थाना नांगल सेक्टर पर सहायक आयुक्त वाणिज्य कर अदितेय मिश्रए थाना बड़गांव सेक्टर पर सहायक आयुक्त वाणिज्य कर सुनील कुमार तथा थाना नानौता सेक्टर पर आबकारी निरीक्षक पीण्पीण् सिंघानिया को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

 केजरीवाल को मीडिया कर रहा बदनाम, पार्टी के लिए चंदा लेना गलत नहीं : अखिलेश यादव

जिलाधिकारी ने सभी जोनलध्सहायक जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये हैं कि वे अपने.अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाये रखें। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण जिले की शांति व्यवस्था के प्रभारी अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन रहेंगे।

आम आदमी पार्टी ने स्वीकार की चुनाव आयोग की चुनौती, ईवीएम में छेड़छाड़ करके दिखायेंगे