मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी।
श्री ठाकरे ने अपने संदेश में कहा, “ तथागत गौतम बुद्ध के शांति, बुद्धि और करुणा के संदेश आज दुनिया के लिए मार्गदर्शन हैं। भगवान बुद्ध का जीवन ही हमें चुनौतियों से पार पाने की दिशा देता है। उनका ज्ञान, शील और करुणा का संदेश आज अधिक प्रासंगिक है।”
श्री पवार ने कहा, “ भगवान तथागत गौतम बुद्ध मनुष्य को एक आदर्श जीवन का मार्ग दिखाते हैं। उनके द्वारा दिए गए दया, क्षमा, शांति, त्याग, सेवा और समर्पण के विचारों में मानव जाति और पूरे ब्रह्मांड का कल्याण शामिल है।” उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध के विचार मानव जीवन को हमेशा प्रकाशित करते रहेंगे।