पटना,भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर तथा प्रथम एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता 1984 के मैन ऑफ द सीरीज सुरेंद्र खन्ना को आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अवास पर बिहार के खिलाड़ियों के बेहतरी का कार्य करने के लिए शॉल देकर सम्मानित किया ।
उक्त अवसर पर सीएबी के पूर्व सचिव सारण जिला क्रिकेट संघ के आज नामित अध्यक्ष आदित्य वर्मा, लखन राजा रणजी खिलाड़ी, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा और सचिव चंचल कुमार मौजूद थे । बिहार क्रिकेट के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने बहुत ही उत्साह के साथ एक घंटा तक अपने व्यस्तम समय के बीच दिया, वह आने वाले दिनो में बिहार क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत है ।
मुख्य मंत्री ने सुरेंद्र खन्ना को राजगीर स्टेडियम ले जाकर देखाने के लिए कहा । पटना गॉधी मैदान थाना मे हरनौत के आनन्द प्रकाश के दूारा दायर एफआईआर पर अभी तक कुछ नही किया गया है यह सुन कर तत्काल अपने सचिव चंचल कुमार को देखने के लिए कहा ।
आदित्य वर्मा ने मुख्यमंत्री एवं मंत्री संजय झा को भी सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के हैसियत से मेमेंटो दे कर क्रिकेटरो के लिए आशीर्वाद देने का आग्रह किया ।सुरेंद्र खन्ना ने मुख्यमंत्री को अभार प्रकट करते हुए सम्मान देने के लिए शुक्रिया कहा ।