Breaking News

महाराष्ट्र से 962 श्रमिकों को लेकर तमिलनाडु पहुंची विशेष ट्रेन

तिरुचिरापल्ली , तमिलनाडु के 962 श्रमिकों को लेकर महाराष्ट्र से विशेष ट्रेन श्रमिक एक्सप्रेस रविवार को यहां पहुंची।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस ट्रेन से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र में फंसे तमिलनाडु के विभिन्न जिलों के श्रमिक आए हैं। यह ट्रेन महाराष्ट्र सोलापुर रेलवे खंड के पंढारपुर रेलवे स्टेशन से शनिवार को दोपहर दो बजे चली थी और यहां आज अपराह्न में पहुंची है। इस ट्रेन का कोई व्यवसायिक पड़ाव नहीं था। ट्रेन के यहां पहुंचने पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की।

सूत्रों के अनुसार प्राथमिक चिकित्सा जांच के बाद प्रवासी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रवाधानों का पालन करते हुए रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति दी गई। सभी प्रवासियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों के जरिये उनके गृह शहर भेज दिया गया।

जिला प्रशासन ने प्रवासी श्रमिकों को उनके मूल जिलों में भेजने की विस्तृत व्यवस्था की थी। इनमें मुख्य रूप से अरियालुर, पुदुकोट्टई, करूर, तंजावुर, तिरुवूर, नागपट्टिनम, विल्लुपुरम, तिरुमन्नमलाई आदि जिले शामिल हैं। सभी प्रवासी श्रमिकों को उनके संबंधित जिलों में 21 दिन के लिए क्वारंटीन में रखा जाएगा।