मुख्यमंत्री योगी ने विधान सभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया

गोरखपुर,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान सभा चुनाव में गोरखपुर शहर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के रूप में शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

योगी ने गोरखपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के समक्ष अपनी उम्मीदवारी के लिये नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया। इस दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह , उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव के लिये भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इससे पहले योगी ने शाह ओर प्रधान के साथ महाराणा प्रताप कॉलेज में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित भी किया। नामांकन की औपचारिकता पूरी करने के बाद योगी, शाह और प्रधान गोरखनाथ मंदिर रवाना हो गये।

Related Articles

Back to top button