मुख्यमंत्री शिवराज कहा,पश्चिम बंगाल में परिवर्तन का बिगुल बज चुका है

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही परिवर्तन का बिगुल बज चुका है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ऐतिहासिक विजय हासिल कर अपनी सरकार बनाएगी।

श्री चौहान ने प्रतिदिन एक पौधा रोपने के अपने संकल्प के तहत यहां पौधा लगाने के बाद मीडिया से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वे आज रात कोलकाता पहुंचकर कल आसपास के क्षेत्रों में परिवर्तन रैलियों में शामिल होकर कम से कम तीन सभाएं भी करेंगे।

श्री चौहान ने कहा कि वहां पर भाजपा की रैलियों पर हमले किए जा रहे हैं। अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं की जा चुकी हैं। इन सबका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। वहांं के लोग सत्तारूढ़ दल की गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और लूट के खिलाफ खड़े हो गए हैं। लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है और चुनाव में भाजपा विजय हासिल कर अपनी सरकार बनाएगी।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घबराईं और बौखलायीं हुयी हैं और जनता इस बार जवाब देगी।

Related Articles

Back to top button