Breaking News

मुख्यमंत्री-11 ने आई0ए0एस0-11 को हराया, ‘मैन आॅफ द मैच’ अखिलेश यादव

सीएमलखनऊ, ला मार्टीनियर मैदान पर आई0ए0एस0 सर्विस वीक के दौरान खेले गए 20-20 ओवर के एक मैत्री क्रिकेट मैच में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कप्तानी में मुख्यमंत्री-11 ने आई0ए0एस0-11 को 1 रनों से पराजित कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने विजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान की। ‘मैन आॅफ द मैच’ का पुरस्कार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दिया गया। मुख्यमंत्री-11 की तरफ से बेस्ट फील्डर श्री कमाल अख्तर और बेस्ट बाॅलर श्री तेज प्रताप को दिया गया। जबकि आई0ए0एस0-11 की ओर से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज श्री अनिल कुमार, सर्वश्रेष्ठ बाॅलर श्री रवीन्द्र कुमार तथा सर्वश्रेष्ठ फील्डर श्री राजकमल यादव को घोषित किया गया।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री-11 के कप्तान अखिलेश यादव ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुख्यमंत्री-11 ने सीएम अखिलेश यादव की 65 रनों की पारी (11 चैके, 01 छक्का) की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 127 रन बनाए, जिसमें मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया ने भी 22 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में आई0ए0एस0-इलेवन 126 रन ही बना सकी।

मैच के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों में अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी प्रदेश के विकास कार्यों में उनका ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा।

मुख्यमंत्री ने सभी को होली की बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि रंगों के इस त्योहार को सभी लोग शांति और उल्लास के साथ मनाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कल के टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर उसे बधाई भी दी।

विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि खेल के माध्यम से भाई-चारा और सौहार्द बढ़ता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ही इस तरह का आयोजन किया जाता है।

मुख्यमंत्री-11 की टीम में उनके अतिरिक्त श्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’, श्री इरफान सोलंकी, श्री तेज प्रताप सिंह यादव, श्री नीरज शेखर, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री कमाल अख्तर, श्री रेहान खां, श्री पवन पाण्डेय, श्री सनी यादव, श्री राकेश सिंह तथा श्री योगेश प्रताप सिंह शामिल थे।

आई0ए0एस0-11 टीम में कप्तान मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन के अतिरिक्त श्री नवनीत सहगल, श्री सुधीर बोबड़े, श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, श्री भुवनेश कुमार, श्री सुभाष शर्मा, श्री अनिल कुमार तृतीय, श्री अनुराग यादव, श्री पंकज कुमार, श्री विजय कुमार आनन्द, श्री रवीन्द्र कुमार मांदर तथा श्री राजकमल यादव शामिल थे। मैच में अम्पायरिंग श्री एस0पी0 सिंह व श्री विजय शर्मा ने की, जबकि कमेन्ट्री टीम में श्री नावेद सिद्दीकी, श्री अनुराग श्रीवास्तव तथा सुश्री शिखा शामिल थे।

इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्रीगण, सांसद श्रीमती डिम्पल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी तथा भारी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *