नई दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को कथित तौर पर रिश्वत लेते दिखाने से जुड़ा स्टिंग ऑपरेशन करने वाले नारदा न्यूज के प्रमुख मैथ्यू सैम्युअल ने बुधवार को अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा होने का दावा किया और पुलिस से सुरक्षा की मांग की। सैमुअल फिलहाल केरल में हैं, और उन्होंने राज्य पुलिस से शिकायत की है। जबकि उनके परिवार ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है, क्योंकि वे राष्ट्रीय राजधानी में हैं।
सैमुअल और उनके परिवार ने अपनी शिकायतों में कहा है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा 17 मार्च को सीबीआई को स्टिंग ऑपरेशन की प्राथमिक जांच करने का आदेश दिए जाने के बाद से उनका पीछा किया जा रहा है। सैमुअल ने कहा, मैं नारदा स्टिंग ऑपरेशन का प्रमुख गवाह हूं। कोलकाता पुलिस पहले ही मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर मुझे परेशान कर रही है, और अब मुझे धमकियां मिल रही हैं। ऐसा लग रहा है कि यह मुझे यानी मामले के प्रमुख गवाह को रास्ते से हटाने की साजिश है। उन्हें किस पर शक है, इस सवाल पर सैम्युअल ने कहा, और कौन हो सकता है? मेरी जिंदगी केवल उन्हीं के लिए खतरा है, जिनके खिलाफ मैंने स्टिंग किया था। इससे पहले मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार की अपील ठुकरा दी थी और उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया था।