Breaking News

मूसलाधार बारिश के कारण यूपी की मंदाकिनी नदी में बाढ़

mandakni nadiचित्रकूट, उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी नदी में जबरदस्त बाढ़ आ गई है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण सती अनुसुईया से निकलने वाली मंदाकिनी नदी का पानी बढ गया है जिसके चलते रामघाट स्थित सभी दुकानें डूब गयी हैं। इलाके का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। समाजसेवी नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित टाटा आयुर्वेद संस्थान टापू बन गया है। पिछले दो दिनों से वहां का आवागमन ठप हो गया है। जिससे कर्मचारी और मरीज आयुर्वेद संस्थान में ही फंसे हुए हैं। इंजीनियर कार्तिकेय द्विवेदी ने बताया कि दो दिनों से हम सभी लोग नदी के इस तरफ ही फंसे हुए हैं। शहर से नाता टूटा हुआ है। इस पार से उस पार न कोई जा पा रहा है और न ही कोई आ पा रहा है। मंदाकिनी के तेज प्रवाह के कारण आवागमन नहीं हो पा रहा है। फिलहाल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस और प्रशासन बाढ़ पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *