पटना,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज शाम राष्ट्र के नाम दिये संदेश को राष्ट्रीय जनता दल , अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भावहीन एवं प्रभावहीन बताया और कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण से साफ हो गया है कि उन्होंने भी नोटबंदी को असफल मान लिया है।
श्री यादव ने प्रधानमंत्री के संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए एक के एक कई ट्वीट कर उनपर जमकर निशाना साधते हुए लिखा एष् देश सोमवार से फिर लाइन में लगेगा। नववर्ष की संध्या पर इतना भाव.हीन ए प्रभाव.हीन और उत्साह.हीन एघुटनों के बल रेंगता हुआ प्री बजट भाषण। सैंकड़ों लोगों की जान एवं 25 करोड़ लोगों की नौकरी खाने के बाद भी संवेदनहीन एवं हृदयहीन श्ट्विटर राजाश् ने एक शब्द अफ़सोस का भी नहीं कहा।ष्
राजद सुप्रीमों ने प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए पूछा कि इस शुद्धि यज्ञ में गरीबों की बलि चढ़ाने का अधिकार आपको किसने दिया है। बलिदानए त्याग इत्यादि कथा और परमार्थ की बातें अपने अमीर मित्रों को सुनाकर देखों। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का आज का उबाऊ भाषण सबूत है कि उन्होंने भी नोटबन्दी को असफल मान लिया है इसलिए उसका कहीं कोई जिक्र नहीं किया। यदि नोटबंदी से एक भी उपलब्धि होती तो पीट.पीट कर ढोल फाड़ देते। प्रधानमंत्री का देश को सरेआम गुमराह करना शुभ संकेत नही हैए ऐसे में प्रधानमंत्री पदपर कोई भरोसा नहीं करेगा