मोदी जी क्या दलित और पिछड़े राष्ट्रवादी नहीं हैं?-राहुल गांधी

rahul modiनई दिल्‍ली, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी दलितों और पिछड़ों पर की गई टिप्पणी के लिए तंज कसा और सवाल किया कि क्या वह (मोदी) दलितों और पिछड़ों को राष्ट्रवादी नहीं मानते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कोर समूह की बैठक में मंगलवार को कहा था कि भाजपा की राष्ट्रवादी पहचान को कमजोर किये बिना पार्टी को दलितों और पिछड़ों को अपने साथ जोड़ने की जरूरत है.खबरें यह भी थीं कि मोदी ने कहा था कि राष्ट्रवादी भाजपा के साथ हैं और पार्टी को दलितों और पिछड़ों को अपने साथ लाने की जरूरत है.

इस पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”मोदी जी अब क्या दलित और पिछड़े राष्ट्रवादी नहीं हैं?”कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह प्रतिक्रिया मोदी की टिप्पणी के जवाब में की है.उल्‍लेखनीय है कि भाजपा अगले वर्ष के शुरू में उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दलितों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है.

 

 

Related Articles

Back to top button