Breaking News

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी

मुंबई, कंपनी कर में कटौती, जीएसटी दरों में राहत और आसान ऋण उपलब्ध कराने की सरकार की पहल के बाद घरेलू शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन दिवाली रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचांक सेंसेक्स 829.38 अंक चढ़कर 38844 अंक पर खुला और पहले घंटे के कारोबार में ही 1300 अंक से ज्यादा उछलकर 39346.01 अंक पर पहुंच गया। खबर लिखी जाते समय यह 1028.22 अंक ऊपर 39042.84 अंक पर था। पूंजीगत, एसएमसीजी, बैंकिंग और इंडस्ट्रीयल समूह के सूचांक में चार से छह प्रतिशत तक की तेजी देखी गयी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 268.50 अंक चढ़कर 11542.70 अंक पर खुला और 11666.35 पर पहुंच गया। खबर लिखी जाते समय यह गत दिवस के मुकाबले 2.57 प्रतिशत बढ़त के साथ 11563.80 अंक पर था। शुक्रवार को सेंसेक्स 38014.46 अंक और निफ्टी 11274.20 अंक रहा था।