नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात और महाराष्ट्र को स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई दी। दोनों राज्यों का स्थापना दिवस एक मई मनाया जाता है। मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा, मैं गुजरात और महाराष्ट्र के नागरिकों को बधाई देता हूं। दोनों राज्यों ने लगातार प्रगति की ऊंचाइयों पर पहुंचने का प्रयास किया है और देश के विकास में योगदान दिया है।
दोनों राज्यों में कई महान लोगों का जन्म हुआ है, जो हमें निरतंर प्रेरित करते हैं। मोदी ने साथ ही लोगों से यह शपथ लेने की अपील भी की कि वे इस बात पर विचार करें कि वे 2022 तक अपने राज्य, समाज और देश को कहां ले जाएंगे, जब देश अपना 75वां स्वाधीनता दिवस मनाएगा। उन्होंने कहा, इस कार्य को पूरा करने के लिए हर किसी को योजना बनानी चाहिए और सभी नागरिकों के सहयोग से आगे बढ़ना चाहिए।