पत्थलगांव, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि विश्व में आर्थिक मंदी के दौर में भी भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बना कर 5 वें नम्बर पर अपना स्थान बनाया है।
जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ के जशपुर पहुंचे थे। उन्होंने यहां बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरीझंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी की बेहतरीन नीतियों से वर्ष 2024 के बाद भारत तीसरे स्थान पर पहुंच कर विश्व में एक उदाहरण प्रस्तुत कर देगा।
जेपी नड्डा ने कहा कि अब भारत पिछलग्गू देश नहीं है, बल्कि जी 20 सम्मेलन का उल्लेख करते हुऐ उन्होंने कहा कि आज श्री मोदी ने दुनिया के सामने अपनी सभी क्षेत्रों में अद्भुत क्षमता को दिखाया है।
इस दौरान जशपुर के खेल मैदान में विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के झूठे वायदों को जन जन तक बताने के लिए यह परिवर्तन यात्रा सरगुजा संभाग की सभी 40 विधानसभा में भ्रमण करेगी इसके बाद बिलासपुर जिले में समापन होगा।
जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को एक छलावा सरकार कहा। उन्होंने कहा कि जशपुर की धरती पर स्व.दिलीपसिंह जूदेव ऐसे नेता हुऐ हैं जिन्होंने सभी को एकता की डोर मे बांध दिया था। उसी तरह अब फिर एकता को सुदृढ़ बनाकर कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।