नई दिल्ली,यूपी के बुलंदशहर में मोबाइल चार्जर की पिन मुंह में लेने से एक ढाई साल के मासूम की जान चली गई है. परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल जा रहे थे, तभी रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से मृतक बच्चे सहवर के परिजनों को हिलाकर रख दिया है.
घटना जहांगीराबाद के मोहल्ला लोधान की है. अहमद हुसैन की बेटी रजिया रमजान में अपने पिता के यहां जुमे पर इफ्तारी की दावत के लिए दिल्ली के बदरपुर स्थित अपनी ससुराल से आई थी. शनिवार को ढाई साल के मासूम सहवर की जान का दुश्मन मोबाइल चार्जर बन गया. मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.
मोबाइल कारोबारी का कहना है कि मोबाइल का चार्जर काफी ऊंचाई पर लगाएं, जिससे कि किसी भी बच्चे का उस पर हाथ नहीं पहुंच सके. मोबाइल को चार्ज करने के बाद चार्जर को प्लग से निकाल कर रखें.