Breaking News

यादव वोटों मे सेंध लगाने मोदी आज जायेंगे, यादवों की शक्तिपीठ गढ़वा घाट आश्रम

gadhva-ashram-kashi-yadavवाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पास स्थित गढ़वा घाट आश्रम जाकर दर्शन करेंगे. मोदी गढ़वा घाट पहली बार जा रहे हैं, जिसे यादवों द्वारा स्थापित पीठ माना जाता है और यादवों में इस मठ को लेकर काफी श्रद्धा भाव है.

गढ़वा घाट आश्रम के  अनुयायियों में यादवों की बड़ी तादाद है. भक्ति और ध्यान परम्परा से जुड़े इस आश्रम के एक करोड़ अनुयायी बताये जाते हैं, जो ज़्यादातर दलित और पिछड़े समाज, खासकर यादवों में से हैं. यादवों में इस मठ को लेकर काफी श्रद्धा भाव है. वाराणसी में स्थित गढ़वा घाट आश्रम के बारे में कहा जाता है कि यादव वोट के लिए इनका इशारा ही काफ़ी है. राहुल गांधी से लेकर राजनाथ सिंह, शिवपाल सिंह यादव जैसे नेता यहां आते रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.30 बजे डीएलडब्लू से निकलकर सुबह 10.45 बजे गढ़वा घाट पहुचेंगे और 11.30 तक वहां रहेंगे. आज मोदी सुबह ठीक पौने ग्यारह बजे यहां पहुंचेंगे. वर्तमान गुरु शरणानंद से मिलेंगे और दीक्षा लेंगे. प्रधानमंत्री वहां संतों से भेंट करने के साथ ही वहां के गौशाला में गायों को चारा खिलाएंगे. आश्रम को कुछ भेंट देंगे और भंडारे में भी शामिल होंगे.

आमतौर पर यादव समुदाय को समाजवादी पार्टी का वोटर माना जाता है, लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यादव मतदाताओं का भी बहुत अच्छा समर्थन मिला था. जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी मे भारी सफलता प्राप्त की. ऐसे में प्रधानमंत्री  मोदी की कोशिश यादवों का दिल फिर से जीतने की रहेगी. प्रधानमंत्री मोदी गढ़वा घाट आश्रम से रामनगर चौक पहुंचेंगे. रामनगर चौक से आठ सौ मीटर तक जनता दर्शन करते हुए पीएम शास्त्री चौक पहुंचेंगे, जहां पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के घर पर जाएंगे उनको श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री हेलकॉप्टर से रोहनिया में रैली के लिए निकल जाएंगे. रैली के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट जाएंगे.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *