Breaking News

युगांडा में चमके भारतीय पैरा बेडमिंटन खिलाड़ी, जीते 47 पदक

कंपाला, भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 टूर्नामेंट में 47 पदकों के साथ अपने अभियान का समापन किया।

भारत ने 17 से 21 नवंबर के बीच युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 16 स्वर्ण, 14 रजत और 17 कांस्य पदक जीते।

विश्व नंबर एक एवं टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत ने प्रतियोगिता में तीन रजत पदक जीते। उन्होंने पुरुष एकल एसएल3 श्रेणी, पुरुष युगल एसएल3/एसएल4 श्रेणी में मनोज सरकार और मिश्रित युगल में अपनी साथी पलक कोहली के साथ पदक जीते। उनके अलावा पलक, युगांडा पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2017 के स्वर्ण एवं कांस्य पदक विजेता अबू हुबैदा और अम्मू मोहन ने भी प्रतियोगिता में तीन पदक जीते, जिसमें दो स्वर्ण और एक रजत शामिल है।

वहीं सुकांत कदम ने एसएल4 वर्ग में अपने हमवतन नीलेश गायकवाड़ को 21-16, 17-21, 21-10 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। पलक और भगत की मिश्रित जोड़ी फाइनल में अपने भारतीय समकक्ष रूथिक रघुपति और मानसी जोशी से 19-21, 16-21 से हार गई, जबकि पुरुष युगल में भगत और सरकार को हमवतन मोहम्मद अरवाज अंसारी और दीप रंजन से 21-10, 20-22, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा मौजूदा पैरा विश्व बैडमिंटन चैंपियन मानसी जोशी ने महिला एकल एसएल3 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह टोक्यो

पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार ने भी पुरुष एकल एसएल3 फाइनल में हमवतन प्रमोद भगत को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट में 130 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 13 स्पर्धाओं में फाइनल खेला और 11 स्पर्धाओं में दोनों फाइनलिस्ट भारत के रहे।