यूएनएससी ने लेबनान में यूएनआईएफआईएल के अभियान को एक वर्ष और बढ़ाया
August 30, 2019
संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) के अभियान को सर्वसम्मति से एक वर्ष और बढ़ा दिया है एवं साथ ही क्षेत्र में तनावों के दीर्घकालिक समाधान और स्थायी युद्धविराम के आह्रान को दोहराया।
यूएनएससी की अध्यक्ष जोआना व्रोनेका ने गुरुवार को बैठक के दौरान कहा, “मसौदा प्रस्ताव के पक्ष में 15 मत पड़े हैं। मसौदा प्रस्ताव को प्रस्ताव 2485 के रूप में सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया है। यूएनएससी की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार सुरक्षा परिषद ने यूएनआईएफआईएल के साथ समन्वय स्थापित कर उत्तरी घजर से अपनी सेना को जल्द हटाने की अपील भी की है।
बयान में कहा गया, “प्रस्ताव 2485 (2019) को सर्वसम्मति से स्वीकार किया जा रहा है। परिषद सभी तरह की हिंसा की निंदा करता है और सभी पक्षों से शत्रुता की समाप्ति का सम्मान करने, सभी तरह की हिंसा को छोड़ने और संयुक्त राष्ट्र एवं यूएनआईएफआईएल के साथ पूर्ण सहयोग करने अपील करता है।”