लखनऊ, कोरोना की घातक दूसरी लहर का प्रभाव घनी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में मंद पड़ रहा है जिसका नतीजा है कि राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़ कर 88.92 फीसदी पहुंच गयी है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 88.92 हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 10,682 नये मामले आये हैं तथा 24,837 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं वहीं 311 मरीजों की मौत हुयी है। अब तक 14,39,096 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 1,63,003 एक्टिव मामलों में से 1,34,615 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अतिरिक्त अन्य मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है।
मौजूदा समय में सर्वाधिक 11769 मरीजों का उपचार मेरठ में चल रहा है जबकि लखनऊ में यह संख्या 11,045 है। पिछले 24 घंटे में मेरठ में सबसे अधिक 27 मरीजों की मृत्यु हुयी है जबकि लखनऊ में 20 और कानपुर में 13 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा चंदौली और बस्ती में 12-12 और मथुरा में 10 मरीजों की मृत्यु हुयी है। इस अवधि में मेरठ में 1953 और लखनऊ में 1944 मरीज स्वस्थ भी हुये।
श्री प्रसाद ने बताया कि शनिवार को कुल 2,67,420 सैम्पल की जांच की गयी है। जिलों से 1,11,208 सैम्पल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4,46,95,189 सैम्पल की जांच की गयी है। 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,16,80,212 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 32,66,076 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। पिछले 24 घण्टों में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के 48,340 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है। इस आयुवर्ग में अब तक 4,14,329 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। उन्होंने बताया कि कल से 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन 23 जिलों में किया जायेगा।