भुवनेश्वर, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आज कहा कि धर्मनिरपेक्ष देश के रूप में भारत की पहचान खतरे में है। साथ ही उन्होंने सभी गैर राजग दलों से एक ऐसा उम्मीदवार चुनने हेतु एकजुट होने की अपील की जो राष्ट्रपति भवन में धर्मनिरपेक्ष निगरानी रख सके।
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, भारत का राष्ट्रपति संविधान का संरक्षक होता है और वह धर्मनिरपेक्षता के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए। हमारी गैर राजग दलों से एकजुट होने और राष्ट्रपति चुनाव में ऐसा उम्मीदवार उतारने की अपील है जो राष्ट्रपति भवन में धर्मनिरपेक्ष निगरानी रख सके। उन्होंने कहा कि लोग अब फैसला कर रहे हैं कि कोई क्या खाए, कोई क्या पहने और कोई किसके साथ घूमे।