नई दिल्ली,साल 2019 में दुनिया भर में 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में चीन के शहर शंघाई ने दावा किया है कि वह 5G सर्विस वाला दुनिया का पहला जिला बन गया है. दूरसंचार सेवा प्रदाता चाइना मोबाइल के समर्थन से यहां 5जी नेटवर्क का परीक्षण किया गया.
चाइना डेली की रपट के अनुसार, “शंघाई के होंगकू जिले में 5जी नेटवर्क का परीक्षण शुरू हुआ, जहां पूरी कवरेज सुनिश्चित करने के लिए तीन महीने पहले 5जी आधार स्टेशन स्थापित किए गए.”शंघाई के उप महापौर वू किंग ने हुआवेई के मेट एक्स स्मार्टफोन से सबसे पहले 5जी वीडियो कॉल किया. यह पहला फोल्डेबल फोन है.
दूरसंचार व उद्योग विनियामक शंघाई म्यूनिसिपल इकॉनोमिक एंड इन्फोरमेटाइजेशन कमीशन के डिप्टी डायरेक्टर झांग जियामिंग ने कहा कि नगर में इस साल के अंत तक 5जी नेटवर्क के 10,000 स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य है और 2021 तक 5जी आधार स्टेशनों की संख्या 30,000 से अधिक होगी.