Breaking News

रसाई गैस सब्सिडी पर भारी भरकम बचत के सरकार के दावों पर कैग ने खड़ा किया सवाल

cagनयी दिल्ली,  प्रत्यक्ष लाभ अंतरण डीबीटी योजना से सब्सिडी के मद में भारी भरकम बचत के सरकार के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कैग की एक रपट में कहा गया है कि इस योजना से रसोई गैस एलपीजी के प्रत्यक्ष अंतरण से केवल 1764 करोड़ रपये की सब्सिडी की बचत हुई है।

कैग की आज संसद में पेश एक एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला है कि एलपीजी सब्सिडी में 21,552 करोड़ रपये की बचत का बड़ा हिस्सा वैश्विक बाजार में कीमतों में कमी के कारण हुई। कैग के अनुसार,‘अप्रैल 2015 से दिसंबर 2015 के दौरान सब्सिडी का वास्तविक भुगतान 12,084.24 करोड़ रपये रहा जबकि अप्रैल 2014 से दिसंबर 2014 के दौरान यह राशि 35,400.46 करोड़ रपये रही थी।’ रपट के अनुसार सब्सिडी भुगतान में 23,316.12 करोड़ रपये की उल्लेखनीय कमी कुल मिलाकर ‘उपभोक्ताओं द्वारा सब्सिडीशुदा सिलेंडरों के उठाव में कमी, तथा 2015-16 में कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी के कारण सब्सिडी की दरों के निम्न होने ’ के कारण हुई।

उल्लेखनीय है कि डीबीटी के तहत सब्सिडी का भुगतान सीधे उपयोक्ता के बैंक खाते में किया जा जाता है।

कैग का कहना है कि कच्चे तेल कीमतों में गिरावट के कारण सब्सिडी की दर घटी जिससे सब्सिडी भुगतान में 21,552.28 करोड़ रपये की कमी आई।

कैग के अनुसार ‘उपभोक्ताओं द्वारा सब्सिडीशुदा वाले सिलेंडरों के उठाव के कारण सब्सिडी भुगतान में 1763.93 करोड़ रपये की कमी आई।’ महालेखा नियंत्रक ने सब्सिडी दर में कमी को सब्सिडी बचत में सबसे महत्वपूर्ण कारक बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com