नयी दिल्ली , सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर बीती मध्य रात्रि से दो रुपये तथा बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर एक रुपये प्रति सिलेंडर महँगे हो गये।
दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमत अब दो रुपये बढ़कर 434.71 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी जबकि पहले यह 432.71 रुपये थी। कोलकाता में इसकी कीमत 434.71 रुपये से बढ़कर अब 436.71 रुपयेए मुम्बई में 463.91 रुपये से बढ़कर 465.88 रुपये और चेन्नई में 420.21 रुपये से बढ़कर 422.21 रुपये हो गयी है।
बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर अब दिल्ली में 584 रुपये की बजाय 585 रुपयेए कोलकाता में 605 रुपये से बढ़कर 606 रुपयेए मुम्बई में 587 रुपये की बजाय 588 रुपये तथा चेन्नई में 593.50 रुपये की जगह 594 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेंगे।
19 किलोग्राम वजन वाले सिलेंडरों के दाम दिल्ली में 1,054.50 रुपये प्रति सिलेंडर तथा कोलकाता में 1,116.00 रुपये प्रति सिलेंडर पर पूर्ववत स्थिर हैं। मुम्बई में इसकी कीमत 1,111.50 रुपये से बढ़कर अब 1,112.00 रुपये और चेन्नई में 1231.50 रुपये से 1233.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी है।