Breaking News

‘राज रिबूट’ हुई लीक

raaz-rebootनई दिल्ली,  16 सितंबर को रिलीज होने वाली इमरान हाशमी की फिल्म ‘राज रिबूट’ भी पाइरेसी का शिकार हो गई है।  ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई। फिल्म के लीक होने के बाद ट्विटर पर ‘राज रिबूट लीक्ड’ ट्रेंड करने लगा। फिल्म के लीक होने की खबरों के बाद इमरान ने ट्विटर के जरिए अपने फैन्स से फिल्म को थिऐटर में देखने की अपील की, ताकि पाइरेसी के खिलाफ लोग एक हो सकें। उन्होंने लिखा, ‘मैं ट्विटर का इस्तेमाल अपने फैन्स से कनेक्ट होने के लिए करता हूं। यह एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फैन्स से जुड़ सकते हैं। लेकिन अभी कुछ देर पहले मैंने देखा कि ट्विटर पर मेरी फिल्म ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म के लीक होने की खबर है।

एक फिल्म बनाने में कड़ी मेहनत लगती है। चाहे वह अच्छी हो या बुरी हो, कई लोग आपको एंटरटेन करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। हमने देखा है कि पिछले कुछ समय से कई फिल्मों के साथ ऐसा हो चुका है कि फिल्म की रिलीज से पहले वह इंटरनेट पर लीक हो रही है। मैं इसके लिए किसी पर उंगली नहीं उठाउंगा लेकिन आप लोगों से अपील करना चाहूंगा कि फिल्म को जाकर थिएटर में देखें।’ ‘राज रिबूट’ से पहले शाहिद कपूर की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’, ‘सुल्तान’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ भी लीक हो चुकी है। बता दें कि आने वाली फिल्म ‘राज रीबूट’ से पहले ‘राज’ सीरीज की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में इमरान के साथ कृति खरबंदा नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *