Breaking News

रायबरेली में डॉक्टर कोरोना संक्रमित

रायबरेली , उत्तर प्रदेश में रायबरेली में एक डॉक्टर के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटीन किया गया है।

विश्वस्त सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली के डॉक्टर को स्वयं में कोरोना के लक्षण पाए जाने का संदेह हुआ और उसने इसकी जांच एक प्राइवेट लैब से करवाई। जांच रिपोर्ट पाजीटिव पाये जाने के बाद डॉक्टर को बटोही स्थित एल -1 क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है और उसके परिवार के सदस्यों को बछरांवा के कोरेंटाइन सेंटर में रखा गया है।

सूत्रों ने बताया कि डाक्टर के नमूने फिर से लिये गये है और जिन्हें आधिकारिक प्रयोगशाला में भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि वहाँ से रिपोर्ट आने के बाद ही प्रामाणिक तौर पर कुछ कहा जा सकता है। परिवार के सभी सदस्यों के भी नमूने लिये गये हैं।

गौरतलब है कि रायबरेली में अब तक आधिकारिक तौर पर कुल 44 कोरोना मरीज मिले थे जिनमें दो मरीजो की रिपोर्ट बाद में निगेटिव आयी थी।