नई दिल्ली, असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की जीत को लेकर संपूर्ण देश में शनिवार को विजयदशमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बस एक क्लिक और शामिल हों, अखिलेश यादव की समाजवादी डिजिटल सेना मे
कई राज्यों में नए राज्यपालों की हुई नियुक्ति
राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किला के सामने सुभाष मैदान पर आयोजित श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की रामलीला में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शरीक हुए।
अखिलेश यादव करेंगे, दंगल का उद्घाटन
छात्रों ने विश्वविद्यालयों की स्थिति की खोली पोल, अखिलेश यादव ने सुझाया रास्ता
इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वानरों द्वारा किये गये रावण की लंका तक पहुंचने के लिए पुल निर्माण में गिलहरियों के भी योगदान का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गिलहरियों ने पुल निर्माण में योगदान दिया था, उसी प्रकार प्रत्येक देशवासी को राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए।
समाजवादी पार्टी का दसवां राष्ट्रीय सम्मेलन-कब, कहां, कैसे? जानिये पूरा कार्यक्रम
शिवपाल यादव का बड़ा फैसला, जानिये कब करेंगे घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि विजयदशमी का पर्व मात्र मनोरंजन के रूप में नहीं मनाना चाहिए बल्कि उसे मकसद बनाना चाहिए जैसा कि प्रभु राम ने किया था। उन्होंने कहा कि एक नागरिक के नाते हमें भगवान राम से प्रेरणा लेकर समाज जीवन में रावण प्रवृत्ति का विनाश करने का संकल्प लेना चाहिए।
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं मे शुरू हुयी जंग, देखिये क्या-क्या कहा ?
4 विकेट हासिल कर, उमेश यादव ने बनाया ये बड़ा रिकार्ड
पीएम मोदी ने कहा कि हजारों साल से हमारे उत्सव खेत-खलिहान, नदी-पर्वत, सांस्कृतिक परंपराओं और इतिहास से जुड़े हुए हैं लेकिन प्रभु राम की गाथाएं आज भी समाज जीवन को चेतना और प्रेरणा देती रहती हैं। आज नवरात्रि के पावन पर्व के बाद विजयादशमी के पर्व पर रावण दहन की परंपरा है। ये रावण दहन उस परंपरा का हिस्सा है लेकिन एक नागरिक के नाते समाज जीवन में रावण प्रवृत्ति का विनाश करने के लिए भी समाज में निरंतर जागरुकता के प्रयास करने चाहिए।
फेसबुक को ट्रंप-विरोधी कहने पर, संस्थापक जुकरबर्ग का राष्ट्रपति ट्रंप को जवाब
मुलायम सिंह यादव ने दशहरा की दी बधाई
उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सव से केवल मनोरंजन नहीं कोई मकसद बनना चाहिए। ऐसे उत्सवों से कुछ कर गुजरने का संकल्प लेना चाहिए। मोदी ने कहा कि कोई कल्पना कर सकता है कि अयोध्या से न गहने और न कीमती वस्त्र पहन कर वन को निकले प्रभु राम ने पूरे रास्ते चलते-चलते संगठन शक्ति का इतना बड़ा कौशल बता दिया कि उनकी विजय में समाज के हर तबके का व्यक्ति जुड़ गया। इसमें नर भी जुड़े, वानर भी जुड़े और प्रकृति ने भी उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि लोक संग्रह की कितनी बड़ी अद्भुत शक्ति होगी तब प्रभु रामचंद ने इतने बड़े सामर्थ्य को अपने साथ जोड़ा होगा और विजय प्राप्त करने के बाद भी उसी नम्रता के साथ जन समाज को अपने आप को आहूत करने में लगे रहे।
बड़ा खुलासा- लोगों के दिमाग में भय पैदा करना, मोदी सरकार का नया खेल
मुलायम सिंह से मिले अखिलेश, सपा संरक्षक ने लिया बड़ा निर्णय
प्रधानमंत्री ने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे विजयदशमी के पावन पर्व के अवसर पर हम भी संकल्प करें कि 2022 जब देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा। हम भी कोई संकल्प लें और 2022 तक एक नागरिक के नाते देश को कुछ न कुछ सकारात्मक योगदान दें। उन्होंने कहा कि हम आजादी के 75 साल को महापुरुषों ने जिन शत्रुओं से स्वतंत्रता दिलाई उनके अनुरूप बना पाएंगे। इसीलिए प्रभु राम की तरह हम भी कोई संकल्प लेकर के चलें।
जानिये, क्या होगा शिवपाल यादव का अगला कदम ?
जानिये, मुलायम सिंह ने कैसे सरकायी, शिवपाल यादव के पैरों तले जमीन…