Breaking News

राष्ट्रीय स्तर पर हो जातीय जनगणना: मायावती

लखनऊ, बिहार में जातीय जनगणना का परोक्ष रूप से स्वागत करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पिछड़ी जातियों को उनका संवैधानिक हक दिलाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना की जरूरत है।

मायावती ने सोमवार को एक्स् (पूर्व में ट्वीट) किया “ बिहार सरकार द्वारा कराए गए जातीय जनगणना के आँकड़े सार्वजनिक होने की खबरें आज काफी सुर्खियों में है तथा उस पर गहन चर्चाएं जारी है। कुछ पार्टियाँ इससे असहज ज़रूर हैं किन्तु बीएसपी के लिए ओबीसी के संवैधानिक हक के लम्बे संघर्ष की यह पहली सीढ़ी है।”

उन्होने कहा “ वैसे भी सड़क,बिजली,पानी,शिक्षा,स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर आवाजें लगातार उठती रहीं हैं,किन्तु सरकारी उदासीनता कम होने का नाम नहीं ले रही है। यूपी व अन्य अन्य सरकारों को आम जनहित व जन सुविधाओं के इन मामलों के प्रति समुचित धन व ध्यान देकर जवाबदेह बनना जरूरी। ”

बसपा अध्यक्ष ने कहा “ वैसे तो यूपी सरकार को अब अपनी नीयत व नीति में जन भावना व जन अपेक्षा के अनुसार सुधार करके जातीय जनगणना/सर्वे अविलम्ब शुरू करा देना चाहिए, किन्तु इसका सही समाधान तभी होगा जब केन्द्र सरकार राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराकर उन्हें उनका वाजिब हक देना सुनिश्चित करेगी।”