Breaking News

रिजर्व बैंक को 15 लाख करोड़ के पुराने नोट मिलने का अनुमान

rbi-500-580x361नई दिल्ली,  भारतीय रिजर्व बैंक को नोटबंदी के दौरान 15 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट मिलने का अनुमान है। वित्त मंत्री अरुण जेटली से जब पूछा गया कि क्या 30 दिसंबर तक प्रणाली में लगभग 15 लाख करोड़ रुपये आ गए थे तो उन्होंने कहा, मुझे संख्या तो पता नहीं है।

सूत्रों का कहना है कि 30 दिसंबर 2016 तक संभवतः 14.5 लाख करोड़ रुपये से लेकर 15 लाख करोड़ रुपये प्रणाली में आ गए। सरकार ने नौ नवंबर से नोटबंदी के तहत 500 व 1000 रुपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया।  ये नोट जमा करवाने की अवधि 30 दिसंबर को समाप्त हो गई। हालांकि सरकार व आरबीआई ने इस बारे में आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है। आधिकारिक आंकड़े दस दिसंबर तक हैं जिनमें आरबीआई ने कहा कि 12.44 लाख करोड़ रुपये राशि के पुराने 500 व 1000 रुपये के नोट वापस आ गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *