रिटायर्ड फौजी की पत्नी की फावड़े से प्रहार कर हत्या

बागपत ,  जिले के अमीपुर बालैनी गांव में 65 वर्षीय एक वृद्धा की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी बालैनी भगवत स्वरूप ने बुधवार को बताया कि सेवानिवृत्त फौजी विजयपाल सिंह की पत्नी हरबाई (65) मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकली थी।

काफी इंतजार करने के बाद परिजनों ने उनकी तलाशी शुरू की लेकिन उनका पता नहीं चल सका। उनका शव देर रात घर में बने कमरे में भूसे में दिखाई दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भूसे से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतका के पोते रोबिन ने आज सुबह मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि हरबाई के पति विजयपाल सिंह का करीब 25 वर्ष पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Related Articles

Back to top button