Breaking News

रेल मंत्रालय का टिकटों पर सुरक्षा उपकर लगाने पर विचार

नई दिल्ली,  रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने की घटनाओं से चिंतित रेल मंत्रालय ट्रेन टिकटों पर सुरक्षा उपकर लगाने पर विचार कर रहा है ताकि इसके इस्तेमाल से दुर्घटना रोधी संबंधी प्रयासों को मजबूत किया जा सके। नई पहल के अनुसार रेल विभाग को मौजूदा वित्त वर्ष में बजट में निर्मित सुरक्षा कोष के लिये 5,000 करोड़ रूपये का अतिरिक्त राजस्व एकत्र करना होगा।

जवान ने मांगी दाल-रोटी, मोदी सरकार ने छीन ली रोजी-रोटी

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, हमें सुरक्षा कोष बनाना होगा और लोग कुछ मदद देंगे। हम सभी विकल्पों पर विचार करेंगे। सरकार ने अगले पांच वर्षों में एक लाख करोड़ रूपये का विशेष सुरक्षा कोष बनाने का एलान किया था जो पटरियों और सिग्नल को उन्नत बनाने तथा मानवरहित क्रासिंग खत्म करने के उपायों के लिये होगा। विशेष सुरक्षा कोष के माध्यम से हर साल सुरक्षा उन्नयन पर 20,000 करोड़ रूपये खर्च होगा।

ये क्या किया किसानों ने,पिया मूत्र, दी मल खाने की चेतावनी