रोमानिया के बुखारेस्ट में 5.2 तीव्रता का भूकंप का झटका

earthquakeबुखारेस्ट,  पूर्वी रोमानिया में आज तड़के भूकंप आने से राजधानी बुखारेस्ट में लोग घबरा गए। हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने कोई खबर नहीं है। रोमानिया के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर अर्थ फिजिक्स ने भूकंप की तीव्रता 5.2 आंकी है जबकि यूएस जियोलोजिकल सर्वे ने इसकी तीव्रता 5.6 बताई है।

संस्थान की प्रवक्ता मिर्सिया रादुलियन ने बताया, भूकंप का केंद्र व्रेनसिया में 100 किमी की गहराई में था। भूकंप स्थानीय समयानुसार देर रात एक बजकर करीब 20 मिनट पर आया। बुखारेस्ट के उत्तरपूर्व में स्थित व्रेनसिया क्षेत्र रोमानिया के कई घातक भूकंपों का सामना कर चुका हैं। इनमें वर्ष 1977 में आया वह भूकंप शामिल है जिसमें 1500 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button