इलाहाबाद, खेल निदेशालय लखनऊ द्वारा सामान्य तथा वेटरन वर्ग में लक्ष्मण-रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार प्रदान करने के लिए 16 अगस्त तक आवेदन मांगा गया है, जिसके क्रम में खिलाड़ी क्षेत्रीय कार्यालय में अपना आवेदन 12 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया है कि खिलाड़ी पात्रता में कम से कम तीन बार प्रदेशीय सीनियर टीम का सदस्य रहा हो और राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया हो और पदक अर्जित किया हो।
यदि कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया हो तथा वह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करता है तो उसे भी पात्र माना जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त पात्रता रखने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार में सम्मिलित 31 खेलों तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, कैनोइंग एण्ड केयाकिंग, साइकिलिंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैण्डबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, रोइंग, शूटिंग, टेबल टेनिस, लॉनटेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, क्रिकेट, ताइक्वाण्डो, वाचिंग, विन्टर गेम्स, गोल्फ, टेनिसबाल, क्रिकेट एवं सॉफ्ट टेनिस में पुरुष-महिला खिलाड़ी को लक्ष्मण-रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।