लखनऊ, पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फवारी के बीच राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश की फुहारों से ठंड बढ़ गयी है।
पिछले एक सप्ताह से उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य जिलों का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा था मगर सोमवार रात से बर्फीला हवाओं ने लोगों को सर से पांव तक गर्म कपड़ों में ढकने को विवश कर दिया था। देर रात हुयी हल्की वर्षा का दौर लखनऊ, कानपुर,उन्नाव,बाराबंकी समेत कई जिलों में जारी रहा।
आज सुबह बादलों से ढके आसमान और बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने हालांकि पहले ही 23 से 26 दिसंबर के बीच बारिश और तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। मौसम विभाग के अनुसार बारिश और हवाओं के चलते आने वाले दिनों मे तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है।