गांधीनगर, देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरूष स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल से जुडे अभिलेखागार के दस्तावेजों के संकलन से तैयार एक पुस्तक का गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने विमोचन किया। सरदार पटेल के सार्वजनिक जीवन में प्रवेश की शताब्दी के मौके पर यहां सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट की ओर आयोजित एक समारोह में इस पुस्तक का विमोचन किया।
उन्होंने कहा कि यह पुस्तक सरदार पटेल पर शोध करने वालों के लिए मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरदार साहब गुजरात के गौरव हैं, लेकिन दुर्भाग्य से भूतकाल में उनको भुलाकर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की अवहेलना की गयी थी। भारत की अखंडता के लिए गुजरात के इस वीर सपूत के सर्वोच्च योगदान को अब योग्य परिप्रेक्ष्य में उजागर करने के लिए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉण् जेएन सिंह, सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट के सदस्य सचिव एवं प्रधान सचिव केण् श्रीनिवास तथा सरदार साहब स्मृति ग्रंथ के साथ जुड़े इतिहासविद् उपस्थित थे।