भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से नई दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस के एक कोच में आग की घटना सामने आने पर रेल प्रशासन ने फौरन गाड़ी को रोक कर आग बुझाई।
पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्देभारत एक्सप्रेस सुबह रानी कमलापति स्टेशन से चली थी। कल्हार स्टेशन से गुजरने के दौरान वहां के स्टेशन प्रबन्धक को गाड़ी के सी-14 कोच के बैट्री बॉक्स में धुआं निकलता दिखाई दिया। उन्होंने फौरन इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एवं कंट्रोल को दी। प्रशासन ने इसके फौरन बाद गाड़ी को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर रोक कर जांच की।
उन्होंने बताया कि बैट्री बॉक्स यात्री क्षेत्र से अपेक्षाकृत दूर अंडरगियर में स्थित है। जानकारी लगते ही बैटरियों को अलग कर दिया गया। आग भी बुझा दी गई और खराब बैटरियों को हटा दिया गया। गाड़ी के सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों के लिए अतिरिक्त खानपान की व्यवस्था की जा रही है।