Breaking News

वल्र्ड क्रॉस कंट्री रेस में दौड़ने को उत्सुक थोमस

Longosiwaनैरोबी,  पिछले साल प्रशिक्षण शिविर में चोटिल होने के कारण रियो ओलम्पिक में हिस्सा नहीं ले पाए ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता थोमस लोंगोसिवा मार्च में आयोजित होने वाली वल्र्ड क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। थोमस की चोट अब पूरी तरह से ठीक हो गई है। वह मार्च में होने वाली चैम्पियनशिप के बाद अगस्त में लंदन विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। थोमस ने कहा, आशा है कि मेरी फिटनेस अच्छी हो, ताकि में विश्व क्रोस काउंट्री चैम्पियनशिप के लिए केन्या टीम में जगह बना सकूं। मैंने पिछले साल नवम्बर में स्पेनिश क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था। इस साल मार्च में होने वाली चैम्पियनशिप के लिए हालांकि, थोमस को कोचों का फैसले का इंतजार करना होगा, जिन्होंने केन्याई एथलीट को रियो ओलम्पिक की टीम से बाहर रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *