दुबई, विकलांगों की जरूरत को ध्यान में रखकर शहर को उन्नत बनाने का फैसला दुबई की सरकार ने किया है। सरकारी अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हवाई अड्डे पर स्मार्ट दरवाजे से लेकर विशेष काउंटर तक बनवाया जा रहा है। वहां पर दिशानिर्देश ब्रेल लिपि में भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा सरकारी कर्मियों को सांकेतिक भाषा की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि जिन्हें बोलने-सुनने आदि की परेशानी हो, उनकी मदद की जा सके। सभी इमारतों में व्हीलचेयर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सभी इमारतों, पार्को, सरकारी कार्यालयों, बस अड्डों और दूसरे स्थानों पर व्हीलचेयर के आने-जाने और उन्हें रखने के जगह का निर्माण किया जाएगा।
दुबई आर्थिक विकास विभाग (डीईडी) के महानिदेशक सामी अल काजी ने बताया, हमने विकलांगों के ध्यान में रखकर सुविधाएं विकसित करने के लिए एक विशेष दल का गठन किया है, ताकि उन्हें कहीं आने-जाने में दिक्कत न हो। इसके अलावा कर्मियों को विकलांगों के साथ संवाद करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही हम ग्राहक सेवा केंद्रों की भी शुरुआत करने जा रहे हैं। वहीं, दुबई नगर निगम ने समुद्र तटीय क्षेत्रों में व्हील चेयर सुविधा मुहैया कराई है। दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण (डीएचए) के महानिदेशक और चेयरमैन हामिद मोहम्मद अल कातामी ने कहा कि दुबई ने साबित किया है कि वह विकलांगों के साथ अच्छी तरह पेश आ सकता है। इसके लिए कई तरह के नियामक बनाए गए हैं, ताकि समाज में वे घुल मिल सकें और उन्हें कामकाज के दौरान किसी किस्म के भेदभाव का सामना न करना पड़े और वे दुबई की विकास और समृद्धि में अपना योगदान कर सकें।