वित्त मंत्री अरुण जेटली के फेसबुक पेज की कवर फोटो पर भी नोटबंदी का असर

arun-jettalyनई दिल्ली,  बड़े नोटों को बंद करने के मुद्दे पर देशभर में छिड़ी बहस के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने फेसबुक पेज पर कवर फोटो बदल दी है जिसमें कहा गया है कि भारत कालेधन को अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता है। जेटली की फोटो के साथ यह भी लिखा हुआ है कि ईमानदारी और नैतिक आचरण देश के विकास की आवश्यकता है। जेटली की कवर फोटो में लिखा है, भारत कालेधन को अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता है। ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और नैतिक आचरण भारत के विकास की आवश्यकताएं हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के चलन पर पाबंदी की अप्रत्याशित घोषणा की थी। तब से विपक्ष इस फैसले का विरोध कर रहा है और इसे आम जनता के खिलाफ बता रहा है। सरकार का कहना है कि इस कठोर कदम से लोगों को थोड़े समय तक कुछ परेशानी अवश्य होगी लेकिन कालेधन, जाली नोट और आतंकवाद के वित्तपोषण की गंभीर समस्या को खत्म करने के लिए यह फैसला जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button