Breaking News

लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी एक्शन मे, समूहों का किया गठन, बनाये प्रमुख

नयी दिल्ली, भाजपा ने लोकसभा चुनावों  की तैयारियों के लिए, समूहों का गठन किया है। लोकसभा चुनाव अप्रैल – मई में होने की उम्मीद है।

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आमचुनाव की तैयारियों के लिए 17 समूहों का गठन किया है। भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और अरूण जेटली को क्रमश: संकल्प पत्र (घोषणापत्र) कमेटी और प्रचार शाखा का रविवार को प्रमुख नियुक्त किया।

एक बयान के मुताबिक 20 सदस्यीय संकल्प पत्र कमेटी के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं। कमेटी को पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने का कार्य सौंपा गया है। जेटली भी इस कमेटी के सदस्य होंगे।

बयान में कहा गया है कि सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से संपर्क साधने वाली कमेटी के प्रमुख केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे, जबकि उनकी कैबिनेट सहकर्मी सुषमा स्वराज चुनाव के लिए साहित्य तैयार करने वाले समूह की प्रमुख होंगी। रविशंकर प्रसाद मीडिया समूह का नेतृत्व करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बुद्धिजीवियों के साथ बैठकों का आयोजन कराने वाली शाखा के प्रमुख होंगे।

घोषणा पत्र कमेटी में राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह के अलावा अरुण जेटली, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और शिवराज सिंह चौहान समेत कुल 20 नेता और मंत्री को शामिल किया गया है। प्रचार-प्रसार कमेटी में अरुण जेटली के अलावा पीयूष गोयल सहित कुल आठ नेता और मंत्री को शामिल किया गया है।

सामाजिक-स्वंयसेवी संगठन संपर्क कमेटी में पूर्व पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा कुल 13 नेता और मंत्री को शामिल किया गया है।  वर्ष 2014 के आम चुनाव में संकल्प पत्र कमेटी का मुखिया मुरली मनोहर जोशी को और प्रचार-प्रसार कमेटी की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी गयी थी।

संकल्प पत्र में राजनाथ सिंह के अलावा अरुण जेटली, रवि शंकर प्रसाद, निर्मला सितारमण, थावरचंद गेहलौत, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, केजी अलफोंस, शिवराज सिंह चौहान, किरण रिजूजू, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, अर्जुन मुंडा, राममाधव, भूपेंद्र यादव, नारायण राणे, डॉ संजय पासवान, हरी बाबू और राजेंद्र मोहन सिंह चीमा को शामिल किया गया है।

इसी प्रकार प्रचार-प्रसार में अरुण जेटली के अलावा पीयूष गोयल, राज्यवर्धन सिंह राठौर, डॉ अनिल जैन, डॉ महेश शर्मा, सतीश उपाध्याय, राजीव चंद्रशेखर और ऋतुराज सिन्हा को शामिल किया गया है. सामाजिक-स्वंयसेवी संगठन संपर्क कमेटी में नितिन गडकरी के अलावा कैलाश विजयवर्गीय, कलराज मिश्र, शिव प्रसाद शुक्ला, विजय सांपला, एसएस अहलूवालिया, बंडारु दत्तात्रेय, सरदार आरपी सिंह, मांगेराम गर्ग, एल गणेशन, लक्ष्मीकातं वाजपेयी, भूपेंद्र सिंह चुडासमा को शामिल किया गया है।