नयी दिल्ली/मुंबई , पाँच सौ रुपये तथा एक हजार रुपये के पुराने नोटों को सरकार द्वारा अचानक बंद कर दिये जाने के फैसले के बाद विदेशी पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर रिजर्व बैंक ने बैंकों तथा प्राधिकृत एजेंटों के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि इन पर्यटकों को विदेशी मुद्रा के बदले में प्रीपेड कार्ड जारी किये जायें जिनका उपयोग वे भारत में भुगतान के लिए कर सकें। इसके लिए उनका पासपोर्ट वैध माना जायेगा। लेकिन, इससे समस्या का आधा हल होगा पूरा नहीं।