नई दिल्ली, लोकसभा में नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने मंगलवार को भी जोरदार हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार बाधित हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने केंद्र के नोटबंदी के कदम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्षी सदस्यों ने मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव के तहत बहस की मांग की। लेकिन सरकार ने विपक्ष की मांग अस्वीकार कर दी। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल शुरू करने की कोशिश की, लेकिन हंगामा जारी रहने के कारण उन्होंने सदन की कार्यवाही पहले पूर्वाह्न् 11.30 बजे तक और उसके बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।