नई दिल्ली, नोटंबदी के बाद मोबाइल पेमेंट और कॉमर्स प्लेटफार्म कंपनी पेटीएम की चांदी हो गई है। नोटबंदी के फैसले के बाद लोग पेटीएम के जरिए भुगतान कर रहे हैं जिससे पिछले 6 दिनों में ऑफलाइन स्टोर पर ट्रांजेक्शन के मामले में कंपनी ने 300 फीसदी की तेजी दर्ज की है। ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट साल्यूशन देने वाली कंपनी पेटीएम एक साल के भीतर ही भारत की सबसे तेज क्यू आर आधारित कंपनी बन गई है। सरकार के इस फैसले के बाद कंपनी इस साल के वित्तीय वर्ष के अंत तक 400 करोड़ रूपये के ट्रांजेक्शन का अनुमान लगा रही है। नोटबंदी का बाजार पर गहरा असर हुआ है, ऐसे में पेटीएम (इलेक्ट्रॉनिक वैलेट) के जरिए लोगों ने अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए कैशलैस खरीदारी करनी शुरू कर दी है।