नई दिल्ली, भारतीय टीम ने ब्लाइंड वल्र्ड कप 2017 हासिल कर सभी भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। इस जीत के बाद इस टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। इस बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दृष्टीहीन भारतीय टीम से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम को 1 करोड़ रुपए की इनामी राशि देना तय किया है।
टीम इंडिया को 1 करोड़ रुपए की इनामी राशि देने का निर्णय बीसीसीआई की प्रशासकीय कमेटी ने किया है। इस कमेटी को सुप्रीम कोर्ट ने तय किया था। जिसमें विनोद राय, रामचन्द्र गुहा, डायना इडुल्जी और विक्रम लिमाहे शामिल थे। यह इनामी राशि क्रिकेट एसोशियेशन फोर द ब्लाइंड इन इंडिया को दी जाएगी।
भारतीय टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने कहा कि बीसीसीआई के इस फैसले से खुश हूं और उनका शुक्र गुजार हूं। अब हमारी टीम को आर्थिक संकट से नहीं जूझाना होगा। टीम के सभी खिलाड़ी तनाव मुक्त हो कर खेलेंगे। हम पिछले कई वर्षों से इस पल का इंतजार कर रहे थे। बीसीसीआई के इस फैसले से टीम काफी बदलाव आएंगे।