Breaking News

वोडाफोन ने दिया सुपर वाय-फाय का ऑफर, भारत के बिजनेस को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली,  भारतीय उद्यमों को आधुनिक कारोबार में बदलने के लिए वोडाफोन बिजनेस सर्विसिस ने वोडाफोन सुपर वाय-फाय लांच किया है, जो किसी भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदाता द्वारा पेश किया गया पहला एंटरप्राइज वाय-फाय नेटवर्क है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि संगठन अपने कर्मचारियों, मेहमानों और उपभोक्ताओं को सुरक्षित, हाई-स्पीड वायरलैस नेटवर्क उपलब्ध कराना चाहते हैं, ताकि वे अपनी पसंद की डिवाइस के माध्यम से हमेशा इंटरनेट के साथ कनेक्टेड रह सकें।

अब मोबाइल डिवाइसेज पर ऑनलाइन कारोबार का संचालन किया जा रहा है, इसी के मद्देनजर हाई-स्पीड, कम लागत से प्रबन्धित वाय-फाय नेटवर्क छोटे, मध्यम एवं बड़े संगठनों के लिए लांच किया गया है। वोडाफोन बिजनेस सर्विसिस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उत्पाद) अनिल फिलिप ने कहा, वोडाफोन सुपर वाय-फाय के साथ कारोबारी उपभोक्ता बेजोड़ सुरक्षा एवं विश्वसनीयता का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा उन्हें इसकी खरीद, कॉन्फीगरेशन, प्रबन्धन और अपग्रेडिंग में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता जैसा कि अक्सर गैर-प्रबन्धित वाय-फाय सेटअप में होता है।