Breaking News

शिक्षा केवल डिग्री हासिल करने की नहीं बल्कि सर्वांगीण विकास का माध्यम बने- सीएम योगी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री हासिल करने की नहींए बल्कि सर्वांगीण विकास का माध्यम बने।  योगी रविवार को जिले यहां जिले के महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंगल धूसड़ में आयोजित समावर्तन संस्कार समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री योगी ने छात्र.छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में परिश्रम एवं पुरुषार्थ का कोई विकल्प नहीं होता है। महाविद्यालय से जो अच्छे गुण आपने सीखे हैंए उसे अंगीकृत करते हुए अपने जीवन को उन्नति की ओर आगे बढ़ायें।

उन्होंने कहा कि सुख.दुःखए लाभ.हानि की चिंता किये बगैर जब व्यक्ति जीवन संघर्ष में आगे बढ़ता है तो उसे निश्चित रूप से सफलता मिलती है। जीवन में सरलता का रास्ता अपनाकर हासिल की जाने वाली सफलता लम्बी दूरी तक काम नहीं दे पाती हैए तात्कालिक सफलता का सुख तो मिलता हैए लेकिन वह सुख यशस्वी नहीं बना पायेगा। हम सभी को जीवन में परिश्रम एवं पुरुषार्थ को समझना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री हासिल करने की नहींए बल्कि सर्वांगीण विकास का माध्यम बनेए इस दिशा में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद कार्य कर रही है।

आजादी के बाद से 2017 तक अर्थात 70 वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश की अधिकांश आबादी में वोटिंग का अधिकार नहीं था और वे लोग खानाबदोश की ज़िन्दगी जी रहे थे। यहां के 54 वनटांगियां गांव हैंए जिन्हें कोई शासकीय लाभ नहीं मिल रहा था। उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए वनटांगिया गांव को राजस्व गांव का दर्जा भी प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया है और उन्हें शासकीय सुविधा मिलनी प्रारम्भ हो गयी है। ग्रामीण स्वावलम्बन के लिए यह महाविद्यालय गांव एवं शहर का संगम स्थल है। यहां शिक्षा के साथ.साथ अन्य प्रशिक्षण एवं रचनात्मक गतिविधियों का केन्द्र स्थापित है। योगी ने कहा कि शिक्षा कर्तव्यों के साथ संवेदनाओं को जोड़ने की प्रेरणा देती है। मनुष्य में संवेदना का होना आवश्यक है अन्यथा वह पशु के समान होता है। डिग्री केवल औपचारिकता नहींए बल्कि आत्मनिर्भरता से मजबूत होनी चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का मूल आधार हमारी संस्कृति होनी चाहिए ताकि राष्ट्र मजबूती से बढ़े। हमें अपने संस्कारों को सर्वदा याद रखना तथा उनका अनुपालन करना चाहिए। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद इस दिशा में निरन्तर कार्य कर रहा है। वर्तमान में इस शिक्षण संस्थान की 42 शाखाएं हैंए जिसमें लगभग 25 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षा में आमूल परिवर्तन लाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विकास की ओर निरन्तर अग्रसर है। केन्द्र सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में 22 एम्स बनकर तैयार हैं और 13 एम्सए जिसमें गोरखपुर भी शामिल है और जल्द ही यह खुल जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को13 नये मेडिकल काॅलेज भी दिये गये हैं। हम अपने संस्कारों को पहचानते हुए आगे बढ़ें ताकि देश मजबूत हो एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़े।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चार पुस्तकों वार्षिक पत्रिका समावर्धनए लोक भाषा संवर्धनए नाथ पंथ का योगदानए आधुनिकता से उत्तर आधुनिकता तथा राणा कालीन नेपाल का इतिहास का विमोचन किया और विभिन्न प्रकल्पों जैसे सिलाई कढ़ाईए कंप्यूटर में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्रध्पुरस्कार वितरित किए। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति एवं अध्यक्ष प्रबंध समिति प्रो0 उदय प्रताप सिंह ने समावर्तन उपदेश एवं संकल्प दिलाया। प्राचार्य डाॅ0 प्रदीप कुमार राव ने अतिथियों का स्वागत आभार एवं प्रस्ताविकी प्रस्तुत किया। इस मौके पर अभिभावक संघ अध्यक्ष विपिन कुमार यादव तथा पुरातन छात्र परिषद अध्यक्ष दीपेन्द्र प्रताप सिंह एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।