Breaking News

कोरोना संक्रमण के रिकार्ड नये मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का चौंकाने वाला बयान?

नयी दिल्ली, कोरोना संक्रमण के रिकार्ड नये मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का चौंकाने वाला बयान आया है? उन्होने कहा है कि हम कोरोना के देश में बढ़ते नये मामलों को लेकर चितिंत नहीं है।

देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के रिकार्ड नये मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि संक्रमण की संख्या को लेकर हम चिंतित नहीं हैं।

डॉ हर्षवर्धन ने आज कहा,“ हम कोरोना के देश में बढ़ते नये मामलों को लेकर चितिंत नहीं है। हम कोरोना की जांच लगातार बढ़ा रहे हैं जिससे अधिक मामले सामने आ सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग उपचार से स्वस्थ हो रहे हैं।”

भारत सात लाख 93 हजार 802 कोरोना संक्रमण मामलों के साथ विश्व में तीसरा सर्वाधिक कोरोना संक्रमण प्रभावित देश हैं। आज जारी आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में एक दिन के सर्वाधिक 26,507 मामले सामने आए और 475 मरीजों की मौत हुई। देश में कोरोना 21 हजार 604 लोगों की जान ले चुका है।

डा. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत 63 हो गया है जबकि मृत्युदर 2.72 प्रतिशत है जो विश्व के प्रभावित विकसित देशों की तुलना में बहुत कम है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा देश में रोजाना कोरोना के करीब दो लाख 70 हजार नमूनों की जांच हो रही है। उन्होंने कहा इतनी बड़ी संख्या में जांच होने के बावजूद देश में संक्रमण का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है। हालांकि कुछ छोटे-छोटे इलाकों में स्थानीय स्तर पर कोरोना के मामले जरूर कुछ अधिक आये हैं।

जान हापकिंस के अनुसार कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में कोरोना मामलों में मृत्यु दर 4.3 प्रतिशत है। दूसरे नंबर ब्राजील में यह चार तो संपन्न राष्ट्रों ब्रिटेन में 15.5,फ्रांस में 14.5 और इटली में 14.4 प्रतिशत है।