ळखनऊ, सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी मोर्चे के बारे में जानकारी नहीं है, अगर बन रही है तो अच्छी बात है.
एक आइएएस अफसर और विधायक की लवस्टोरी, अगले महीने होगी शादी
ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों को लेकर, चुनाव आयोग का बड़ा कदम
शिवपाल सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि यह सपेरे की काबिलियत है कि वह कैसी बीन बजाता है कि सांप बिल से निकल कर आता है या झाड़ी से निकल कर आता है. आगे उन्होने कहा कि हम लोग सियासी लोग है जो आस्तीन के सांप को निकालतें हैं और अच्छी तरह पहचानते हैं.”
अधिकारी उत्पीड़न करें तो वीडियो बनाकर मुझे भेजें, मैं कार्रवाई कराऊंगा-अखिलेश यादव
आरक्षण को लेकर, अखिलेश यादव का बड़ा बयान..
शिवपाल यादव ने आज इटावा मे कहा था कि वे सेक्युलर मोर्चा बनाएंगे, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे. उन्होंने कहा कि वे इस मोर्चे से बिखरे हुए समाजवादियों और सामाजिक न्याय में विश्वास करने वाले लोगों को जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि फ़िलहाल सेक्युलर मोर्चा चुनाव नहीं लड़ेगा. इस मोर्चे से समाजवादी पार्टी को मजबूत किया जाएगा.