मुंबई, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारत के विकास अनुमान में भारी कटौती के बाद आज घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 94.93 अंक की मजबूती के साथ 52,673.69 अंक पर खुला, लेकिन खुलते ही लाल निशान में चला गया। बिकवाली के दबाव में बाजार की गिरावट बढ़ती गई और यह करीब 400 अंक टूटकर 52,185.90 अंक तक उतर गया।
मंगलवार को यह 52,578.76 अंक पर बंद हुआ था। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट रही। भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलिवर में मजबूती रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.10 अंक चढ़कर 15,761.55 अंक पर खुला और 15,767.50 अंक तक मजबूत हुआ। लेकिन इसके बाद यह लाल निशान में चला गया। करीब सवा सौ अंक टूटकर निफ्टी 15,626.25 अंक तक उतर गया।
पिछले कारोबारी दिवस यह 15,746.45 अंक पर बंद हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मंगलवार को अपने जुलाई अपडेट में भारत का विकास अनुमान 12.5 प्रतिशत से घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया है। इससे शेयर बाजार में निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।